कहानी जो आपको खुश रखने मे मदद करेगी | मुश्किल वक़्त मे मुस्कुराते रहने का राज क्या है | Motivational Story In Hindi
दोस्तों आज के लेख मे मै आपको बताऊंगा एक प्रेरणा से भरी कहानी के
माध्यम से की खुद को किसी भी मुश्किल परिश्तिथि मे खुद को खुश रखे | आप हमारे लेखो
को शेयर भी कर सकते है अपने दोस्तों के साथ कभी भी कही भी और मोटीवेट रख सकते है
खुद को |
मुश्किल वक़्त से आप क्या समझते है तो मे कहता हूँ की हर इंसान को जीवन एक बार मिलता है और उस जीवन मे भी व्यक्ति क्या सोचता है की वह कल कर लेगा पर क्या ऐसा है तो मै यह मानता हूँ की यह केवल इंसान की भूल है जैसे बिना खाने के इंसान भूखा रहता है वैसे ही इंसान बिना काम करे ज्यादा दिन तक उही बेठा नहीं रह सकता हर इंसान जिसको इश्वर ने बनाया है उसके लिए कोई ना कोई जरूर काम भी बनाया है अब इंसान करता क्या है बस सोचता है करने की कभी नहीं शुरुवात करता |
हर इंसान जानता है की बुरे वक़्त से पहले अगर शुरुवात नही की गई तो
बुरा वक़्त भी एक दिन आयेगा पर फिर भी इंतजार करता है और जब वक़्त इंसान के सामने आ
खड़ा होता है तो इंसान यह कहता है की यह सब इश्वर की गलती थी अब होता क्या है की
इंसान हर मान जाता है और फिर सब कुछ उसके हाथ से निकल चूका होता है | इसलिए जीवन
मे कभी भी मुश्किल वक़्त के बारे मे ना कुछ कहे बस यह सोचे की अगर हम कुछ ना कुछ
अगर करते रहे तो एक दिन जरुर सफल होंगे इसलिए यह ना माने की मुश्किल वक़्त है आपका
वक़्त तो वक़्त है उसमे ना कोई मुश्किल ना कोई आसान इसलिए करते रहे जो आपके लक्ष्य
तक आपको पहुंचाए | अब मै एक आपको कहानी सुनाता हूँ जिससे आपको पता चलेगा की
मुश्किल वक़्त मे मुस्कुराते रहने का राज क्या है .......!
मुश्किल वक़्त मे मुस्कुराते रहने का राज क्या है
अब समझदार व्यक्ति आगे बढ़ता है और तीसरे के पास पास जाता है और कहता है भाई
आप क्या कर रहे हो तीसरा व्यक्ति मुस्कुराते हुए कहता है की सर यह काम करना मेरा
सोभाग्य है की मुझे यह काम करने को मिला समझदार व्यक्ति कहता है की हर व्यक्ति को
काम करने को नहीं मिलता और अब जब मुझे मिला है मै अगर मुस्कुराते हुए नहीं उस कम
को करूँगा तो इस वजह से मै ना ही काम कर पाऊँगा और ना ही खुश रह पाऊँगा तो मै खुश
रह कर काम करते रहता हु ताकि मेरा वक्त सही बीते | और उही मै हर दिन खुश रह कर काम
करता रहा तो एक दिन मै अपना भी घर बना लूँगा मुस्कुराकर व्यक्ति ने कहा समझदार
व्यक्ति भी यह बात सुनकर बहुत खुश हुआ और कहा की तुम युही अगर ख़ुशी के साथ काम
करते रहे तो एक दिन जरूर सफल होगे |
आज की कहानी को सुनकर आपको प्रेरणा मिलेगी मै आशा करता हूँ और आप भी उही हर दिन को मुस्कुराकर काम मन लगाकर करते रहेंगे तो कभी आप मुश्किल वक़्त को अपने करीब नहीं पाएंगे |
No comments:
Post a Comment