Motivational Speech in Hindi "मुश्किल वक़्त का इंतजार"
![]() |
Importance of Time |
मुश्किल वक़्त मे सब को रोते देखा है
पर अब तक समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों होते देखा है
केसे पता इंसान को चलता है कि मुश्किल वक़्त उसी को कहते है
यह अब तक समझ नहीं पाया हूँ मे क्योकि
इन्सान को कहते हर बार सुना है मैंने कि कल से शुरुवात करूँगा मै
कल आने पर फिर से सुना है की कल से शुरुवात करूँगा मै
अब कौन बताए इस भोले इन्सान को की कल तो हर आज का अंत है
और हर आज जिसे वो निकलता आया है वो वही है जिस की बात उसने निकले हुए कल मे की थी
यह कहावत ठीक है की काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल मे परले आएगी बहुरि करेगा कब
अब कहने को हर इन्सान इस कहावत को तयार है और अमल करने को नहीं
मैं मानता हूँ और एक प्रेरणा से भरी कहानी के माध्यम से आप को बताता हूँ की कल और आज क्या है समझ्ये
![]() |
Importance of Time |
कि एक दिन कल आज के पास आया और कहा भाई मुझे माफ़ कर दो
आज ने कहा भाई क्यों अभी तो आपके आने मे समय है आप ने ऐसा क्या किया जो माफ़ी मांग रहे हो
कल ने कहा आप मेरे बड़े भाई हो जब बड़े भाई के होते हुए छोटे भाई को बे वजह तबजो दी जाए तो
छोटे भाई को तो बुरा लगेगा ही तो आज ने कहा क्या हुआ बताओ कल ने कहा
मे हर व्यक्ति को अक्सर कहते सुन रहा हु कि कल कर लूँगा पर इन्सान को अब तक नहीं पता
की कल ना ही कभी जीवन मे किसी के आया है और ना ही कभी आएगा अब मैं जिसे आप कल कहते हो
![]() |
Importance of Time |
मै कहना चाहता हूँ की आज की शुरुवात मे आज के अंत को आप मुझे क्यों कहते हो ना मे
कभी आपके जीवन मे आया हूँ और ना ही कभी आऊँगा युही कृपया मुझे बदनाम ना किजए |
आज मे शुरुवात अगर आप करेंगे तभी आप आने वाले वक़्त मे अपने देखे हुए सपनो को पूरा कर पाएंगे
और अगर अब भी आप कल पर सब कुछ छोड़ देंगे तो एक दिन अपने बुरे वक़्त मे खुद को जिमेदार बताएँगे
"यह एक सत्ये है बातो से प्रेरणा ले" |
![]() |
Importance of Time |
No comments:
Post a Comment