Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

Lockdown (सुविचार ) aur Quotes for motivation with imagesBe Safe –  – कोरोना वायरस  परमोटिवेशनअल कोट्स  जो आपको घर पर रहने के लिए मजबूर कर देगा!

Stay at home – and be safe with your family in this Coronavirus Pandemic read this beautiful Lockdown (Quotes) and Motivate yourself and others.

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

घर पर रहें - और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें Coronavirus Pandemic में इस सुंदर Lockdown (Quotes) को पढ़ें और अपने आप को और दूसरों को Motivate करें | इन दिनों यह सोशल मीडिया हो या न्यूज़ चैनल हर जगह आपको और मुझे Coronavirus (Covid-19) से जुडी बाते देखने और सुनने को मिल रही है  । कई बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस  से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

घर मे रहे स्वस्थ रहे और पढे ये Quotes और खुद को करे Motivate Lockdown का पालना करे । इन Best Coronavirus (Covid-19) motivational quotes hindi का उपयोग करके आप अपने आसपास के लोगों को कोरोनो वायरस  से लड़ने के तरीके से अवगत कर सकते हैं और उन्हें Motivate कर सकते है ।

Corona Motivational Quotes 1

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

इंसान अब जीवन को जीना भूल गया है
खुद से अधिक अब दुसरो पर निर्भर हो गया है
राक्षस इंसान और अब इंसान राक्षस बनता जा रहा है
अब तो इंसान जीवों पर रहम भी करना भूल गया है
खुश रहने मे नहीं अब तो इंसान तनाव मे अधिक रहना सीख गया है
कोरोना से बचना है तो है इंसान अब हाथ धोना सीख ले
बस कुछ दिनों की बात है घर मे रहना कुछ वक़्त के लिए सीख ले
कोरोना से बचना है तो है इंसान Social distancing का पालन करना सीख ले
कुछ दिन की बात है बस अब घर पर खुश रहना सीख ले |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 2

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

लक्ष्य तक पहुचने के लिए इंसान को अब परिश्रम करना होगा
जितना होगा परिश्रम ज्यादा उतना ही मिलगा लक्ष्य जल्द आपको
परिश्रम है एक खेल जो जब तक चलेगा जब तक आप सफल नहीं होगे
साथ सबका देना हर इंसान का काम है तभी इंसान कामयाब है
साथ मिले ना मिले किसी का बस आपको परिश्रम करना होगा
जीवन को खुल कर जीना सीखना होगा कर्म करना होगा
आज इस वक़्त कोरोना  ने मचा रखा है दुनिया मे कोहराम
अब वक़्त है मिलकर आगे बढ़ने की तो सोचो मत आगे बढ़ो
मिलो मत किसी से Social Distancing का पूरा पालन करो
घर पर रहो और घर पर रहकर परिवार का साथ दो
हाथ धोते रहो और  घर मे बने रहो |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 3

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

अक्सर रोने से मन भी हल्का होता है
अक्सर खुश होने से दुःख कम लगने लगता है
चीज़े अधिक होने से उनका महत्व कम होने लगता है
सोते रहने से अक्सर हम परिश्रम करना भूल जाते है
जीवन मे खुश रहने से अक्सर जीने मे मज़ा आने लगता है
दुरिया मिटाने से अक्सर जीवन मे खुशाली का अहसास होने लगता है
सफलता पाने के लिए अक्सर जीवन मे परिश्रम भी करना पड़ता है
लक्ष्य तक पहुचने के लिए अक्सर चटानो से रास्ते भी बनाने पड़ते है
जो घर मे रहकर काम किया जाए उसमे भी मजे आने लगते है
परिवार के साथ रहकर बिताया गया वक़्त अनमोल लगने लगता है
जब अपने साथ हो तो कोरोना  का लॉकडाउन  भी काम लगने लगता है
और हाथों को बार बार धोने से कोरोना  दूर रहता है परिवार बना रहता है
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 4

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

किसी महान व्यक्ति ने कहा है की कोरोना  पर ना करती कोई दवाई काम
बस करता है तो Social distancing का formula काम
जितना हो सके उतना इस formula को अपनाओ और कोरोना  को
खुद से परिवार से और दुनिया से दूर भगाओ
और खास कर इस वक़्त खुद ही डॉक्टर ना बन जाओ
जो अक्सर खासी बुखार मे लेते थे लाल पते पीले पते वाली दवाई
वो ना करना कोरोना  पर apply नहीं तो तुम्हें
हाथ धोना पड़ जाएगा जीवन से मेरे भाई
लगे लक्षण अगर तुम्हे खासी बुखार के तो दिखाना डॉक्टर को भाई
अंत मे घर पर रहकर सब को समझाना की हाथ धोना है कितना जरूरी
कोरोना  से बचने के लिए लॉकडाउन  का पालन कर सभी भाई |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 5

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

किसी का साथ मिल जाने से अक्सर रास्ते कम लगने लगते है
जीवन मे आप सच बोलना सीख जाए तो आप सफल इंसान है
सच्चाई के रास्तों पर अक्सर कांटे मिलते है हर इंसान को
जो कमज़ोर इंसान को डराता है वही एक मात्र शैतान है
अक्सर कदम पीछे खेंच लेने से किसी की हार नहीं होती
जीवन मे परिश्रम के साथ काम करने वालो की हार नहीं होती
जीतने की उम्मीद मे जल्दबाज़ी नहीं होती
शांत रहकर अक्सर मुसीबत हल होने लगती है
खुश रहकर अक्सर दुश्मन पास आने लगते है
वक़्त जब बुरा हो जेसा अब कोरोना  मे है सबका
लॉकडाउन  मे परिवार के साथ रहे खुश रहे आबाद रहे
हाथ धोते रहे घरो मे बने रहे कोरोना  से बचे रहे
Social distancing का पालन करे सबसे दूर रहे
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 6

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

जो अपने लगते थे कभी हमे आज वो पराए लगने लगे है
जिनसे अक्सर हम मिला करते थे वक़्त निकाल कर
आज हम उनसे मिलने के लिए उन्हें दिन बताया करते है
यह वक़्त है मुश्किल से भरा आज नहीं तो कल
ख़ुशी भी चहरो पर लोट आएगी पर कुछ वक़्त लगेगा ज़रूर
Social distancing का पालन करे घर मे रहे
सुरक्षित रहना है कल का सूरज देखना है तो मुश्किलों से लड़ना होगा
जीवन मे आगे बढ़ना है तो आपको रुकना होगा
सफल होना होगा परिश्रम करना होगा घर मे रहना होगा
परिवार का साथ मिला है तो हमे खुश रहना होगा
कोरोना  मे इंसान बनकर उन की मदद करनी होगी जो अपने है
बस घर मे रहना होगा हाथ धोते रहना होगा
तभी हम सफल हो पाएंगे लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 7

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

अभी तक आप जीवन मे चाहे कितने भी पॉजिटिव क्यों ना रहे हो 
परंतु वर्तमान मे आपके कोरोना  रिपोर्ट नेगेटिव आना बहुत जरूरी है
बस अब कभी ऐसा करोना! करोना! करोना!
कोरोना  का जीवन मे होना इसका मतलब जिंदगी को खोना
बस अब कोरोना  से है बचना तो अब से हाथों को ध्यान से धोना
साथ में अब से उबला पानी ही है आपको पीना और घर में ही जीना

दुनियाँ के लिए तो बस आप एक व्यक्ति के समान ही है ।
लेकिन आप अपने परिवार के लिए पूरी दुनियाँ के समान हैं।
इसलिए आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें

घर पर रहे और सुरक्षित रहे कोरोना से
Social Distancing का पालन करे
#Stop_Corona
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 8

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

जिस सपने को देखा उसे पूरा करने का वक़्त आ गया है
घर पर रहकर हाथ धोकर कोरोना से लड़ने का वक़्त आ गया है
बस अब कोरोना  को दुनिया को भगाने का वक़्त आ गया है
खुद को और दुसरो को social distancing का मतलब बताना है
अब कोरोना  को देश दुनिया से भगाने का वक़्त आ गया है
खुद को परिवार को और देश को बताने का वक़्त आ गया है
कोरोना  जल्दी ख़तम हो जाएगा बस करना होगा आपको पालन
कुछ बातों का क्योकि यह एक स्वाभिमानी महामारी  है
ना ये आपके पास चल कर आएगी और ना आपको बीमार कर पाएगी
घर पर रहना हाथ धोते रहना सबसे दुरी बनाए रखना ही है इसका ईलाज
अब कोरोना  को अपने से रखो दूर योगा करो घर पर रहो |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 9

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

अब इंसान हेवान बन गया है अब वह Non Veg बन गया है
जो खाते थे कभी राक्षश वह आज कल खाने लगा है
अब तो वह यह भी भूल गया है की पैदा हुआ था
इंसान अब हेवान क्यों बन गया है
आज तभी तो उन कुछ इंसानों की वजह से सब परेशान है
कोरोना आया नहीं लाया गया है इंसान के कर्मो से
पर अब भी वक़्त है अब सुधर जा हे इंसान
वक़्त लोट कर नहीं आएगा जो एक बार
संसार से गया लोट कर नहीं आएगा
कर्म करने की बारी अब तेरी है कुछ
नया करने की अब बारी तेरी है
जीना सीख ले अब जीवन जीना सीख ले
इंसान बन कर रहना सीख ले
आज से उन बेजुबानो पर अत्याचार करना छोडदे
घर पर रहकर सबकुछ भूल कर अब तक जो किया
बस योगा कर और हाथ धोकर खुद को परिवार को
इस महामारी से दूर रखो Social distancing का पालन करो |
#staysafeathome

Corona Motivational Quotes 10

Best Coronavirus Quotes
Best Coronavirus Motivational Quotes With Images

घर पर सुरक्षित रहे ! कोरोना से बचे और हाथ धोते रहे Sanitizar से
Social Distancing का पालन करे परिवार के साथ वक़्त बिताए
कुछ नया सीखने का प्रयाश करे वक़्त का महत्त्व समझे  और
कोरोना  को लेने ना जाए क्योंकि यह हँसते खेलते परिवार की ख़ुशी
छिनने का कारण भी बन रहा है |
कृपया लॉकडाउन का पालन करे “जान है तो जहान है” |
#staysafeathome


हम आशा करते हैं कि सभी देश कोरोनो वायरस  जैसी महामारी  से जल्द से जल्द जीत जायेंगे अगर लॉकडाउन  का पालन सही तरीके से करेंगे और हाथों को घर पर रहकर भी किसी चीज़ को छुने के बाद धोते रहेंगे तो ।

इसके अलावा, आप कोरोनो वायरस  की ज्यादा जानकारी जानने के लिए WHO (World Health Organization) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए ब्लॉग  को फॉलो करे और मोटिवेशनअल कोट्स को शेयर करे दोस्तों और फैमिली मे Gyan Mantr , Maan Marzi , Just You Can जुड़े अभी |

Stay Safe at Home in Corona


No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@soratemplates